१- पिछली सभी परीक्षाओ की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपि संलंग्न करे !
२- जन्मतिथि प्रमाण पत्र (केवल हाईस्कूल प्रमाण -पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि ) संलंग्न करे !
३- गत संस्थान द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र जहाँ आवश्यक हो मुल रूप से संलंग्न करे !
४- स्थान्तरण प्रमाण पत्र प्राविजनल प्रमाण पत्र जहाँ आवशयक हो मुल रूप से संलंग्न करे !
५- जिन छात्रो ने अपनी अन्तिम परीक्षा उ ० प्र० माध्यमिक शिक्षा परीक्षा परिषद अथवा कानपुर विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य किसी संस्था से उत्तीर्ण की हो उन्हें प्रवजन पत्र संलंग्न करना होगा !
विधार्थियो जो भी प्रमाण पत्र व उनकी सत्य प्रतिलिपियां जमा करेगे उनकी सत्यता का दायित्व उनके ऊपर होगा !
1. अनुचित साधन प्रयोग में दोषी पाये गये छात्र / छात्रो को प्रवेश नहीं मिलेगा !
2. विधार्थी के बैग में पठन -पाठन सामग्री , पहचान पत्र एवं लाइब्रेरी कार्ड के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की सामग्री लाना निषिद्ध हैं !
3. छात्र /छात्राओ से मिलने के लिये प्राचार्य की अनुमति अनिवार्य हैं तथा आगुन्तको का महाविद्यालय के आन्तरिक प्रभाव में जाना निषिद्ध हैं !
4. विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि के पूर्व जमा हो जाना चाहिये अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित न हो पाने की जिम्मेदारी स्वंय विधार्थी की होगी !
5. परीक्षा फॉर्म भरने के लिये कक्षाओ में ७५ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य हैं , वांछित उपस्थिति न होने पर परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जा सकता हैं !
6. फॉर्म पूर्ण रूप से भर कर परीक्षा फॉर्म के साथ ही जमा करे !
7. विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने से पहले चयनित विषयो की कक्षाओ में नाम लिखाना अनिवार्य हैं , अन्यथा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा ! विधार्थी संस्थागत समस्याओ के समाधान हेतु अवयशकता पड़ने पर शिक्षको से सम्पर्क कर सकते हैं उपरोक्त निर्देशित नियमो के अतिरिक्त विश्वविद्यालय / शाखा / महाविद्यालय प्रशसान द्वारा बनाये गये नियमो को मानना विधार्थी की बाध्यता होगी !