सामान्य पिछड़े , अनुसूचित जाती एवं अनु , जनजातियों , विकलांग तथा सैनिक कर्मचारियो के आश्रित छात्र / छात्राओ को विभिन्न छात्रवृत्तियां सम्बंधित विभागो द्वारा प्रदान की जाती हैं ! छात्र / छात्रा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र तीन प्रतियो में भरकर तथा आय व जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर महाविद्यालय में प्रवेश उपरान्त जमा कर दे !